मनोरंजन

दिसंबर में KL Rahul  संग Athiya Shetty शादी के बंधन में बंध सकते हैं, बेटी की शादी को लेकर इमोशनल हुए Sunil Shetty

क्रिकेट और बॉलीवुड जगत का प्रेम पिछले केई सालों से काफी सुर्खियां बटौरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके पिछे का कारण है क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारों के बीच का लव लाइफ कनेक्शन हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करे तो मानों वो आजकल बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर ही अपना दिल हारते हुए दिखाई दे रहे हैं। चाहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ही क्यूं न हों। उन्होंने भी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा अनुष्का शर्मा संग शादी कर लिया था। ठीक उसी तरह अब एक और कपल की लव लाइफ काफी सुर्खियां बटौरती हुई नजर आ रही हैं।

बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता Sunil Shetty की बेटी Athiya Shetty और उनके बॉयफ्रेंड KL Rahul  दोनों कि शादी की चर्चाएं एक बार फिर से सुर्खियों में आने लग गई हैं। रिपोर्ट की माने तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में खबर दोनों को लेकर ये आ रही है की ये कपल इस साल के दिसंबर में शादी कर सकते हैं। जिसे लेकर सुनील शेट्टी काफी एक्साइटेड है और उन्होंने शादी की तैयारियां शुरू भी कर दिया हैं।

अथिया की शादी को लेकर तैयारियां शुरु

ख़बरों की माने तो अथिया और केएल राहुल की शादी काफी ग्रैंड तरीके से होने वाली हैं। ऐसा हो भी क्यूं न काफी लंबे समय के बाद शेट्टी खानदान में किसी की शादी होने वाली हैं। जिसे देखते हुए खुद सुनील शेट्टी एक पिता के रुप में इसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अपनी बेटी अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी काफी इमोशनल भी है। जिसे देखते हुए एक्टर ने दिसंबर में होने वाली शादी की तैयारियां अभी से शुरु कर दिया हैं। अपनी बेटी अथिया की शादी के खास दिन को लेकर सुनील शेट्टी ने बेस्ट होटल, केटरर और डिजाइनर भी बुक कर डाला है। ख़बरों की माने तो दोनों की शादी जुहू के किसी फाइव स्टार होटल में होगी।

Related Articles

Back to top button