12 साल की एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर रहे 45 साल के मीका सिंह, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

Entertainment News: इन दिनों सिंगर मीका सिंह और एक्टर करण कुंद्रा ट्रोल्स के निशाने पर आए हुए है। अब आप सोच रहे होगें कि करण के फैंस ने उन्हें खूब प्यार देते है, फिर ऐसा क्यों? अब हम आपको इसकी वजह बता देते है दरअसल इन दिनों करण और मीका (mika-riva video) दोनों उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के साथ रील्स में डांस करते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि रीवा वहीं हैं जिन्होंने उरी फिल्म में विक्की कौशल की भांजी का रोल प्ले किया था। अब इतनी छोटी बच्ची के साथ रोमांस करते हुए मीका और करण के ऊपर लोग भड़क रहे है।
12 साल की एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर रहे 45 साल के मीका सिंह
इंटरनेट के मुताबिक, रीवा की उम्र अभी महज 12 साल है। सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और मीका सिंह (mika-riva video) के साथ रीवा के पेरेंट्स को भी काफी भला-बुरा कहा जा रहा है। चाइल्ड एक्टर रीवा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। रीवा फिल्म और उरी और गुंजन सक्सेना में एक्टिंग कर रही हैं। अब करण कुंद्रा और मीका सिंह के साथ उन्हें डांस करते हुए देख हर कोई दंग है। रीवा ने करण कुंद्रा के साथ उनके गाने अंखियां पर रील बनाई है। इसमें वह रोमांटिक पेयर के रूप में दिखाए गए हैं। इन्हें वीडियो देखकर लोगों ने खूब ट्रोल किया है।
Video को देखकर लोगों ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि रीवा की मां ने उनको हॉरमोन्स के इंजेक्शंस लगवाए हैं ताकि उनके इंस्टा फॉलोअर्स बढ़ें और फिल्मों में रोल मिल सके। वहीं कई लोगों का कहना है कि रीवा की सर्जरी भी करवाई गई है। रीवा (mika-riva video) को लंबा दिखाने के लिए हाई हील्स पहनाई गई हैं। लोगों ने इस पर भी कमेंट्स किए हैं। इस पर मीका और रीवा के उम्र के फर्क को लेकर ट्रोलिंग की जा रही है।