Gurgaon: नौकरी का झांसा देकर Sahara Mall में महिला से रेप, आरोपी फरार

Credits: Google

Share

गुड़गांव (Gurgaon) में एक खौफनाक घटना सामने आई है। दरअसल, सहारा मॉल (Sahara Mall) के पार्किंग स्टैंड के अंदर एक महिला इंजीनियर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदत को तब अंजाम दिया जब पीड़िता को नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने शहर के पॉश एमजी रोड (MG Road) स्थित मॉल में बुलाया गया था। महिला ने बताया कि कथित तौर पर तुषार शर्मा नाम के एक युवक उसे कार में नशीला पदार्थ दिया गया और उसके साथ बलात्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, 27 साल की महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। वो गुड़गांव के DLF की रहने वाली हैं। पीड़ित एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची थी। उसे तुषार शर्मा नाम के एक व्यक्ति की संपर्क जानकारी मिली थी। आरेपी तुषार ने उसे नौकरी देने का वादा किया और उसे गुड़गांव के सहारा मॉल बुलाया। वो आदमी उससे मॉल के बाहर मिला और उसे पार्किंग में ले गया था, जहां उसने उसे नशीला पानी पिलाया। इसके बाद में आरोपी ने कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। आपको बता दें कि महिला ने सेक्टर 51 थाने में मामला दर्ज कराया है।

Gurgaon, Sahara mall केस के बाद महिला ने सुनाई अपनी आपबीती

आरोपी महिला ने अपने बयान में कहा, “जैसे ही मैं होश खो बैठी, उसने मुझे अपनी कार के अंदर धकेल दिया और मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद वो मुझे पार्किंग में अकेला छोड़कर अपनी कार में भाग गया। उसने मुझे इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।”

शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस मॉल प्रबंधन की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि सहारा मॉल गुड़गांव के सबसे प्रमुख मॉल में से एक है। ये मेट्रो स्टेशन के पास मेन बाजार, एमजी रोड पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: ITO का BBC दिल्ली में ‘सर्वे’, कांग्रेस ने डॉक्यूमेंट्री और BJP के जोड़े तार

अन्य खबरें