शर्मनाक! मोह्म्मद शमी के एक ट्वीट से फूटा मजहब का बारूद, भगवान राम को किया शेयर तो मिली फतवा की धमकी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस खबर में बात उनके प्रदर्शन को लेकर नहीं है बल्कि धर्म के आधार पर देश में नफरत का बीज बोने वाले लोगों ने फिर एक बार समी पर प्रहार किया है। फिलहाल मोहम्मद शमी इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं, इससे पहले वो इंग्लैंड दौरे पर मैदान में दिखे थे।
कल वो विजय दशमी के मौके पर एक बार फिर से चर्चा में इसलिए आएं हैं क्योंकि उन्होंने देशवासियों को दशहरा की बधाई दीं, जिसमें उन्होंने राम जी की तस्वीर शेयर की थी जैसे ही ये शुभकामनाएं कुछ लोगों की नजर में आईं इस ट्रोलिंग से ऐसा महसूस हुआ मानों धर्म का बारूद फोड़ने के लिए कुछ धर्म के आकाओं को उनको एक मौका सा मिल गया हो।
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity, and success. Happy Dussehra to you and your family. #mdshami11 #Dussehra pic.twitter.com/wsFk7M1Gj5
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 5, 2022
इसी वजह से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को धर्म से जोड़कर उन्हें बुरा-भला कहा इतना ही नहीं, उन्हें नाम तक बदलने की सलाह दी जाने लगी। हालांकि शमी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, शमी के इस ट्वीट को अभी तक 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया हैं।
बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है।’ इस ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि उनके खिलाफ फतवा जारी हो सकता है. हालांकि कई फैंस ने उनका साथ भी दिया और धर्म के आकाओं को करारा जवाब भी दिया है।