भारत सरकार पर जैक डोर्सी के आरोपों का एलन मस्क ने दिया जवाब, ‘हम यही कर सकते हैं कि देश…’

Share

हाल ही में ट्विटर के को फाउंडर जैक डोर्सी ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए  भारत सरकार पर संगीन आरोप लगाए थे। जब डोर्सी से पूछा गया कि ट्विटर में रहते हुए क्या किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव डाला गया? तो इसके जवाब में उन्होंने भारत और तुर्किये का नाम लिया। डोर्सी ने कहा कि भारत की तरफ से अधिकारियों के घरों पर एजेंसियों की छापेमारी और ट्विटर को बंद करने की धमकी मिली थी। किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार की तरफ से कुछ ट्विटर अकाउंट्स को बंद करने को कहा गया था, ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी मिली थी।  जिसको लेकर ट्विटर के वर्तमान मालिक एलन मस्क ने जवाब दिया है।

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क से डोर्सी के आरोपों पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि ‘ट्विटर के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, उसे सरकार और कानूनों का पालन करना होता है।’

दरअसल, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर हैं, जहां टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से मुलाकात के बाद एलन मस्क मीडिया के सामने आए और उन्होंने खुद को मोदी का फैन बताया। इसी दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे जैक डोर्सी के भारत सरकार पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकारों के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा, हम यही कर सकते हैं कि देश के कानूनों का पालन करें, इससे ज्यादा करना हमारे लिए असंभव है।”

एलन मस्क ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकारों के अलग-अलग तरह के अपने नियम और कानून हैं, इन कानूनों के तहत रहते हुए हम फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: भारत के लिए सही निर्णय ले रहे पीएम मोदी- एलोन मस्क