Election Results 2024: फहाद अहमद को मिली करारी हार, अणुशक्ति नगर से सना मलिक की जीत

Fahad Ahmed
Election Results 2024: अणुशक्ति नगर सीट से फहाद अहमद इस सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक ने हराया दिया है।
महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस सीट पर एक्टर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की करारी हार हुई है। फहाद अहमद इस सीट से एनसीपी (शरद पवार) की के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक ने हराया है।
मतगणना 19 राउंड में पूरी
अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव की मतगणना 19 राउंड में पूरी हुई। एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी की प्रत्याशी सना मलिक ने फहाद अहमद को 3378 वोटों से हराया है। सना मलिक को इस सीट पर 49341 वोट मिले और फहाद अहमद को 45963 वोट मिले है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मनसे प्रत्याशी आचार्य नवीन विद्याधर रहे, उन्हें इस सीट पर 28362 वोट मिले।
फिर से गिनती की मांग
वहीं फहाद अहमद ने आरोप लगाया की 16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद..99% चार्ज हो चुकी EVM मशीनें खोली गईं और बीजेपी समर्थित NCP उम्मीदवार अजित पवार ने बढ़त बना ली। चुनाव आयोग यह रैंक में हेराफेरी है। हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की फिर से गिनती की मांग करते हैं।
वहीं पति की हार पर स्वरा भास्कर ने एक्स पोस्ट पर लिखा-“पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे।अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?”
यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप