Dyson OnTrac हेडफोन ANC फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च,जानिए कीमत

Dyson OnTrac हेडफोन भारत में लॉन्च गया है, ये हेडफोन आपने आप में ही खास काफी खास है. इसके फीचर्स काफी बेहतरीम है. ये हेडफोन आपको ANC सपोर्ट के साथ मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 44,900 रुपये है. ये हेडफोन आपको काफी Attractive Look देगा चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या फिचर्स है.
क्या है ANC फीचर?
ये हेडफोन में आपको ANC सपोर्ट के साथ मिलेगा. जिसके लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है. यह Maximum 40dB बाहरी साउंड को खत्म करने की काबिलियत रखता है. ANC को ऑन और ऑफ करने के लिए यूजर्स को इयरकप पर दो बार टैप करना पड़ता है.
फीचर्स
Dyson OnTrac को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें यूजर्स को पावरफुल बेस का एक्सपीरियंस मिलेगा. इस हैडफोन में कंपनी ने काफी दमदार बैटरी दी है. Dyson OnTrac में यूजर्स को ANC के साथ 55 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इसमें जॉयस्टिक का भी फीचर है, जिसकी मदद से म्यूजिक को प्ले, पॉज, रिवाइंड और फॉरवर्ड आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Selfie Authentication Fraud: Selfie लेने की आदत करा सकती है अकाउंट खाली !
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ