Dunki First Review: शाहरुख की डंकी को पहले ही रिव्यू में मिले 5स्टार, इस दिन होगी रिलीज

Dunki First Review: शाहरुख की डंकी को पहले ही रिव्यू में मिले 5स्टार, इस दिन होगी रिलीज
Dunki First Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी हैं। ऐसे में किंग खान की फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है।
‘डंकी’ मूवी का First Review
बता दें कि मूवी हब नाम के एक अकाउंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘डंकी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है। वहीं रिव्यू में लिखा गया है, फिल्म डंकी 5 को स्टार मिला है।
राजकुमार हिरानी स्टोरीटेलिंग का मास्टपीस है फिल्म डंकी
बताया जा रहा है फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टपीस बताया जा रहा है। क्योंकि जिस तरह से राज सर ने इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा में किसी ने भी पहले कभी नहीं देखा होगा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग की है.’
सेकंड पार्ट फिल्म डंकी का बेस्ट पार्ट है
फर्स्ट हाफ में फिल्म डंकी से लंदन की जर्नी के बारे में है। यह आपको कैरेक्टर और कहानी, कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती के साथ बहुत गहराई से जोड़ता है। सेकंड पार्ट में असली कहानी है जहां ये आपको रुला देगी। यह भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक होगी।
फिल्म ‘डंकी’ कब होगी रिलीज?
गौरतलब है कि फिल्मी डंकी 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा कईं शानदार कलाकारों की टीम है। इनमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और एक्टर बोमन ईरानी भी शामिल हैं।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar