Punjabराजनीतिराज्य

AAP कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्टर करने के लिए की डोर टू डोर की कैंपेन

एक बार आम आदमी पार्टी एक बार से एक्शन मोड में दिख  रहीं है। आम आदमी पार्टी ने दिल्लीभर में डोर टू डोर कैंपेन करने का एलान किया है। यह फैसला आप पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में लिया गया है। बैठक में ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक, विधायक दिलीप पांडेय, आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान और गोपाल मोहन उपस्थित थे।

विधायक दुर्गेश पाठक ने कहीं बड़ी बातें

विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली वालों को बिजली सब्सिडी के रेजिस्ट्रेशन और बीजेपी द्वारा 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने की योजना को लेकर जागरूक किया जाएगा। ऐसे बहुत से लोग हैं जो सब्सिडी चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता है कि रेजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर जाकर बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्टर करने में लोगों की मदद करेंगे। भाजपा शासित एमसीडी 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने जा रही है, डोर टू डोर कर दिल्ली के लोगों को इससे अवगत कराएंगे।

चेयरमैन आदिल खान अहमद ने सब्सिडी को लेकर जागरूक

आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान अहमद ने कहा कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ऐलान किया था कि जो लोग अक्टूबर से सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं, उनको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। हम सभी मिलकर दिल्ली वालों को इसकी जानकारी देंगे कि  रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा। सभी लोग जानते हैं कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी एमसीडी में शासित है।

इन 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है। अभी हमारे बीच एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक जी मौजूद हैं। साथ ही विधायक दिलीप पांडे और गोपाल मोहन जी भी मौजूद है।

मैं चाहूंगा कि विधायक दुर्गेश पाठक जी बिजली रजिस्ट्रेशन और कूड़े के पहाड़ों को लेकर अपनी बात रखें।

दुर्गेश पाठक ने कहीं बड़ी बातें

आम आदमी पार्टी के विधायक एंव एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पूरी दिल्ली में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नहीं जानते हैं कि बिजली की सब्सिडी के लिए कैसे रजिस्टर करना है।झुग्गियों, कॉलोनियों और गरीब इलाकों में लोगों को नहीं पता है कि रजिस्ट्रेशन कैसे होगा। इसलिए आज हमने पूरी दिल्ली से हमारे सभी सभी पदाधिकारियों को बुलाया है। पहले उनकी ट्रेनिंग होगी उसके बाद वह लोग टीम बनाकर दिल्ली के एक-एक घर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

Related Articles

Back to top button