Delhi NCRराज्य

31 दिसंबर की रात के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया ये फैसला

DMRC Rule for New Year Eve: नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के लिए उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है.

डीएमआरसी ने बताया, ”पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2023) पर भीड़ भाड़ कम करने के लिए, रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आख़िरी ट्रेन के गुजरने तक यात्रियों को वहां प्रवेश करने की अनुमति होगी.”

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1740974962020880800?s=20

DMRC Rule: नई योजना के अनुसार प्लान करें यात्रा

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली का केंद्र माने जाने वाले कनॉट प्लेस के बीच है. 31 दिसंबर की रात को लोग भारी संख्या में इकट्ठा होकर नए साल का स्वागत करते हैं. जिससे काफ़ी भीड़ जमा हो जाती है. डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि नई योजना के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

उसके अनुसार, बाक़ी स्टेशनों पर मेट्रो की व्यवस्था पहले जैसे ही काम करती रहेगी.

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1740974965858648220?s=20

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की ठगी का है आरोप

Related Articles

Back to top button