हार्दिक-नताशा के बीच हुआ तलाक तो हार्दिक को होगा यह बड़ा नुकसान!
Divorce News: इस समय हार्दिक पांड्या की किस्मत शायद उनका साथ नहीं दे रही है. एक ओर जहां उनकी अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस क्वालीफायर राउंड से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ सही न होने की ख़बरें जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा के बीच तलाक की ख़बरें फैल रही हैं. हालांकि हार्दिक या नताशा द्वारा इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यदि यह तलाक होता है तो हार्दिक की 70 प्रतिशत संपत्ति नताशा को मिलेगी.
मुंबई इंडियंस के IPL-2024 में खराब प्रदर्शन के कारण इस टीम के कप्तान हार्दिक खूब ट्रोल हुए. अब ख़बर है कि उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल जब नताशा स्टेनकोविच ने अपना सरनेम ‘पांड्या’ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटाया तो ये ख़बरें और तूल पकड़ने लगीं. नताशा और हार्दिक की शादी कोविड के समय सादा तरीके से हुई थी. नताशा एक मॉडल हैं. इसके बाद 2023 में दोनों ने राजस्थान में एक बड़ा आयोजन किया. इसमें दोनों ने हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की. शादी से पहले की इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है.
नताशा से पहले भी हार्दिक मॉडल लीशा शर्मा, एली एवराम और उर्वशी रौतेला को डेट कर चुके हैं. अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर चल रहीं ये ख़बरें सच्ची हैं या सिर्फ अफवाह हैं. वहीं बात अगर हार्दिक की इनकम की करें तो मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेमेंट की जाती है. इसके अलावा वो अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. उनके पास एक लग्जरी अपार्टमेंट और एक पेंटाहाउस भी है. अगर तलाक के बाद हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रोपर्टी नताशा को मिली तो ऐसे में हार्दिक को बड़ा नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें: बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात- PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप