Uttar Pradeshराज्य

साड़ी पहनने पर सवाल? BJP विधायक का मौलाना को करारा जवाब – डिंपल यादव के समर्थन में फूटा गुस्सा!

Dimple Yadav Controversy : समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है. जहां मंगलवार को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने इसे नारी गरिमा ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति और परंपरा का अपमान करार दिया है.

डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा,

उन्होंने कहा कि जो लोग इस गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, वे न राष्ट्रभक्त हो सकते हैं और न ही संस्कृति के समर्थक.

मौन रहना भारत विरोधी मानसिकता का समर्थन: राजेश्वर सिंह

डॉ. सिंह ने सपा नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि इस विषय पर उनकी चुप्पी छद्म धर्मनिरपेक्षता की ढाल में छिपा कायर मौन है. जो लोग कट्टरपंथी सोच रखने वालों की टिप्पणियों पर भी चुप रहते हैं, वे भारत विरोधी मानसिकता के वाहक हैं. विधायक ने मौलाना की मानसिकता को अफगानिस्तान, ईरान और यमन जैसी कट्टर सोच से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

डॉ. सिंह ने ऋग्वेद के ‘देवी सूक्त’ का हवाला देते हुए कहा,

उन्होंने चेतावनी दी कि यह 21वीं सदी का भारत है, जहां नारी सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह का BJP पर आरोप, राजनीतिक लाभ के लिए देश को बांट रही सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button