
Dharmendra:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वैसे तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ अपडेट्स शेयर (Dharmendra) करते रहते हैं, लेकिन इस बार 88 साल के धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले भी घबरा गए हैं। फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके फेवरेट ही-मैन ने आधी रात में बासी रोटी खाई है। अब उनके फैंस भी ये जानने के लिए परेशान हैं कि धर्मेंद्र को ऐसा क्यों करना पड़ा है।

धर्मेंद्र ने क्यों खाई बासी रोटी?
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने आधी रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Dharmendra) पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक्टर हाथ में बासी रोटी को खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एक्टर के फैंस भी उनकी ऐसी हालत देखकर परेशान हो गए।
एक्टर ने खुद बताई वजह
अपने फैंस के मन में उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए धर्मेंद्र ने बासी रोटी को खाने के पीछे की वजह भी बताई। एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आधी रात हो चुकी है, और नींद नहीं आती है.. भूख लगने लगती है तो बासी रोटी को मक्खन के साथ खाने में बड़ा ही स्वाद आता है.. हाहाहा…!’

एक्टर की हालत से फैंस परेशान
आपको बता दें कि तस्वीर में धर्मेंद्र काफी कमजोर दिख रहे हैं। बिखरे हुए बाल, चेहरे पर परेशानी के साथ एक्टर काफी थके हुए से लग रहे हैं। उनकी ऐसी हालत देखने के बाद फैंस भी उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स धर्मेंद्र की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनकी सेहत के बारे में भी पूछ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्च, जल्द ही सैमसंग और वीवो के फोन भी होने वाले हैं पेश; जानिए खासियत
धर्मेंद्र का वर्क फ्रंट
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्हें शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा एलझा जिया’ में देखा गया था। इसके अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी धर्मेंद्र ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में शबाना आज़मी के साथ उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। धर्मेंद्र के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो फिलहाल एक्टर ‘अपने 2’ में दिखाई देंगे।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप