दिल्ली के ‘द इंडियन स्कूल ‘ को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मौके पर मौजूद सुरक्षा दल

Share

दिल्ली के इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। ईमेल मिलने के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया है।

स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नामक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल बम स्क्वाड की मदद से चेकिंग जारी है। स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि धमकी के बाद दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है, तीसरा राउंड चल रहा है। स्वाट टीम भी मौके पर है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है। संभवत: यह एक फर्जी कॉल थी।

ये भी पढ़ें: New Delhi: ‘We Miss You Manish Ji’ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगाए पोस्टर्स

अन्य खबरें