Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। जिससे बच्चों और बुजुर्गों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली वासी जहरीली सांस लेने को मजबूर हैं। बता दें कि आज यानी छठे दिन भी दिल्ली में एयर क्वालिटी (AQI) 387 दर्ज किया गया है।
दिल्ली से जाने-आने वाली कई फ्लाइट्स
राष्ट्रीय राजधानी में AQI गुरुवार की तुलना में और अधिक बिगड़ी है। कल शहर का AQI 373 दर्ज किया गया था। आईटीओ, पालम, गाजीपुर और ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाके घनी धुंध की मोटी परत से घिरे रहे। IGI एयरपोर्ट पर आज 152 फ्लाइट्स कैंसिल हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 79 दिल्ली से जाने और 73 आने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हैं। वहीं 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शामिल हैं।
घनी धुंध से थमी रफ्तार
एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कई एयरलाइनों ने उड़ानें प्रभावित होने की आशंका को लेकर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुबह के समय घनी धुंध के कारण एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वंदे मातरम पर जोरदार बयान, कहा- यह मंत्र है भारत की स्वतंत्रता की प्रेरणा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









