Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi : AQI का स्तर 450 से अधिक होता है तो ऑड – ईवन लागू हो सकता है : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Delhi : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर प्लान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने 21 सूत्री कार्य योजना के बारे में बताया। इसके अलावा गोपाल राय ने ऑड – ईवन को लेकर कहा कि AQI का स्तर 450 से अधिक होता है तो ऑड ईवन लागू हो सकता है। वायु प्रदूषण में 2016 से 2023 के बीच वायु प्रदूषण में 34.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली के आस-पास के राज्यों और केंद्र सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है. 2016 से 2023 के बीच वायु प्रदूषण में 2016 से 2023 के बीच वायु प्रदूषण में 34.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. दिल्ली में वनरोपण जैसी दीर्घकालिक योजना से वायु प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी। ऑड-ईवन स्‍कीम के तहत दिल्‍ली में एक दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियों को चलने की इजाजत होगी जबकि दूसरे दिन केवल ईवन नंबर की गाड़ियों को चलने की इजाजत दी जाएगी।

‘वृक्षारोपण नीति …’

गोपाल राय ने कहा कि पिछले 4 साल में 2 करोड़ पेड़ लगाए गए, वृक्षारोपण नीति से मदद मिली, दिल्ली की सड़कों पर 7545 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें चल रही हैं. ईवी नीति (Electric Vehicle Policy) सफल साबित हो रही है. दिल्ली ने अपना थर्मल पावर प्लांट बंद कर दिया है, लेकिन एनसीआर राज्यों में इसी तरह के प्लांट , लेकिन एनसीआर राज्यों में इसी तरह के प्लांट अभी भी चालू हैं।

Prayagraj News : मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, घंटो तक चली मौलवियों से पूछताछ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button