Delhi: नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग पर एमसीडी का बड़ा एक्शन, राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटर सील

Delhi: नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग पर एमसीडी का बड़ा एक्शन, राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटर सील

Share

Delhi: दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की दुखद मौत के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम सख्त हो गया। एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के निर्देश पर रविवार को एमसीडी के अधिकारियों ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा।

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि कल (शनिवार) को राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की जान चली गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रविवार को मैंने एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पूरी दिल्ली में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं और बिल्डिंग बॉयलॉज और नॉर्म्स का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया जाए।

डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि रविवार की देर शाम से राजेंद्र नगर में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों की सीलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कई कोचिंग सेंटरों को सील भी कर दिया गया है। अब यह मुहिम जहां-जहां जरूरत पड़ेगी, पूरी दिल्ली में चलाई जाएगी। कोई भी कोचिंग सेंटर एमसीडी के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. शैली ओबेरॉय ने देर रात ट्वीट कर अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) की दुखद घटना के बाद राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनपर एमसीडी ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है। ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bhopal: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप