Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi : केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी पर साधा निशाना, पूछे कई सवाल

Delhi : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मोहन भागवत से सवाल पूछे हैं। उन्होंने बुधवार को लिखा कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं। ये जनतंत्र के लिए सही है?

https://twitter.com/ANI/status/1874330254472601836

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?

‘कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं’

मुख्यमंत्री आतिशी ने वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है। कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक कमिटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल उपराज्यपाल को भेजी है।

यह भी पढ़ें : पूर्व PM मनमोहन सिंह पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए थी: अर्जुन राम मेघवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button