Delhi NCRराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली: संजय सिंह के घर पहुंची ईडी, सुबह से चल रही है छापेमारी, AAP का आरोप बौखलाहट में की जा रही है कार्रवाई

ED Reachs AAP Leader Resident: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने कुछ मामलों में संजय सिंह का जिक्र किया  है। जिसके बाद बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीधे उनकी आवास पर पहुंच गई। छापेमारी के दौरान किसी को ना ही अंदर से बाहर ना ही किसी को बाहर से अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि संजय सिंह के बुजुर्ग पिता दिनेश सिंह सुबह बाहर थे लेकिन परिवार के सदस्य बाद में उन्हें भी अपने साथ अंदर ले गए। ह

कुछ दिनों पहले भी हुई थी छापेमारी

बता दें,  कुछ दिनों पहले ही आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबी के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई थी। उनका मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया था। मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बयान देते हुए कहा कि संजय सिंह के घर जो छापेमारी हो रही वह कोई पहली बार नहीं हो रही है।  पूरे देश भर में 1000 से ज्यादा जगहों पर सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की है । लगभग डेढ़ साल हो गए हैं जांच चल रही है लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला एक चवन्नी भी बरामद नहीं हुई।

बौखलाहट में की जा रही है कार्रवाई

दिल्ली सरकार में मंत्री ने आगे यह भी आरोप लगाया कि यह छापेमारी गंदी राजनीति के तहत हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि देशभर से जो ग्राउंड रिपोर्ट आ रही है, उसमें भारतीय जनता पार्टी को लग रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव वह हार रही है प्रधानमंत्री जी को यह लग रहा है जनता का समर्थन कम हो रहा है।  इस तरह से छापेमारी हुई है वह इसी बात को दर्शाता है कि कहीं ना कहीं चुनाव हारने की जो खबरें हैं उसके बौखलाहट में करवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi: हाई कोर्ट ने दिल्ली विधान सभा Fellows की बर्खास्तगी पर लगी रोक हटा दी

Related Articles

Back to top button