शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ बोले… ‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये दूंगा’

Controversial statement of MLA
Share

Controversial statement of MLA : महाराष्ट्र में शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक विवादित बयान दिया है। गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि संविधान खतरे में है, और इस “फेक नरेटिव” का इस्तेमाल करके लोगों का वोट लिया। अब गायकवाड़ ने राहुल गांधी पर आरक्षण खत्म करने की बात करने का आरोप लगाया और कहा कि जो राहुल गांधी की जीभ काटेगा, उसे वह 11 लाख रुपये देंगे।

पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करना चाहते राहुल गांधी

गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं और इस विषय पर उनकी टिप्पणी कांग्रेस के असली चेहरे को उजागर करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी प्रसिद्धि के लिए नहीं है, बल्कि पिछड़े वर्गों और ओबीसी के प्रति उनकी चिंता और उनके दुखों को देखते हुए दिया गया है। बता दें कि बीजेपी नेता ने भी बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी पर विवादित बयान जारी किया था.

राहुल गांधी तो सबसे पहले हिंदुस्तानी ही नहीं : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह

बता दें कि भागलपुर में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गाँधी को लेकर अजीब बयान दे दिया था। मंत्री ने एक के बाद बयानों के कई तीर छोड़े। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी तो सबसे पहले हिंदुस्तानी ही नहीं हैं। उन्होंने ज्यादा समय बाहर बिताया है. उनके दोस्त, उनके रिश्तेदार वहां हैं। उनको इस देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है।

‘राहुल गांधी खुद देश के नम्बर वन टेररिस्ट’

उन्होंने कहा था कि देश के बॉर्डर पर सिख हैं उनको गिराने की कोशिश वो करते हैं। बम बारूद बनाने वालों ने राहुल गांधी की बात को सराहा है। जो देश के दुश्मन हैं, जो जहाजों को उड़ाने की, रेल दुर्घटना का काम करते हैं वो लोग राहुल गांधी के सपोर्ट में आ गए। राहुल गांधी खुद देश के नम्बर वन टेररिस्ट हैं. अगर किसी पर इनाम होना चाहिए, या देश का का सबसे बड़ा दुश्मन अगर एजेंसीस को मानना चाहिए तो वो राहुल गांधी हैं.

‘उनको किसी भी चीज की समझ नहीं’

वहीं उन्होंने यह भी कहा था, उनको किसी भी चीज की समझ नहीं है। इस बार तो उन्होंने अलग ही बोल दिया कि सिखों को कड़ा नहीं पहनने दिया जाता है. कोई सिख कह दे कि कड़ा नहीं पहनते। भागलपुर में कोई सिख कह दे कि पगड़ी नहीं पहन सकते कड़ा नहीं पहन सकते. यह कह दे तो हम भाजपा अभी छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार द्वारा सचिवालय स्तर पर ओएसडी (लिटिगेशन) के पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित : डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *