राजगीर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, किया जरासंध महोत्सव का शुभारंभ

CM Nitish in Rajgeer

सीएम को गदा देकर सम्मानित किया गया(बाएं), जरासंध की मूर्ति(दाएं)।

Share

CM Nitish in Rajgeer: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मगध सम्राट जरासंध की 5226वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराज जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजगीर स्थित महाराज जरासंध की अति प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर एवं सम्राट जरासंध की कीर्ति ध्वज तथा स्तंभ का पूजन कर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

CM Nitish in Rajgeer: भेंट किया अभिनंदन पत्र और गदा

महोत्सव में अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया गया। अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को भेंट किए गए अभिनंदन पत्र का वाचन किया। सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को महाराज जरासंध की शौर्यता एवं वीरता का प्रतीक गदा भेंट की।

CM Nitish in Rajgeer: प्रतिमा निर्माण कार्य का लिया जायजा

महोत्सव में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने राजगीर में सम्राट जरासंध की स्थापित की जा रही 20 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर महाराज जरासंध की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य अगले छः माह के अंदर पूर्ण कराएं।

CM Nitish in Rajgeer: प्रतिमा के चोरों ओर पौधरोपण के निर्देश

सीएम ने कहा, सम्राट जरासंध की स्थापित होनेवाली प्रतिमा स्थल के चारों तरफ अच्छे ढंग से अधिक-से-अधिक पौधरोपण का कार्य भी सुनिश्चित कराएं। इससे यहां का दृश्य काफी हरा-भरा, सुंदर एवं मनमोहक होगा। यहां लोगों के बैठने की सुविधा भी सुनिश्चित होनी चाहिए। सम्राट जरासंध की प्रतिमा स्थल चारों तरफ से पानी से घिरा रहेगा, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रतिमा स्थल तक लोगों के सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु पथ का निर्माण कराएं।

CM Nitish in Rajgeer: मंत्री विजय कुमार सहित अन्य रहे उपस्थित

इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जितेंद्र राय, सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक कौशल किशोर, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, प्रेम मुखिया , एमएलसी रीना यादव के अलावे डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: देश के किसानों को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री- सुधाकर सिंह