Chhattisgarh: विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है- कांग्रेस कमेटी खड़गवां

congress committee
Chhattisgarh: आज खड़गवां के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें खड़गंवा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहां की सबसे बड़े लोक तांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना भ्रष्टाचार के खिलाफ गुनाह हो गया है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वह चार बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं तो उनको बोलने नहीं दिया जाता है। माइक बंद कर दिया जाता है। सत्ता दल के सांसद बहुमत के प्रदर्शन करते हुए सांसद की बाया बाजी करते हैं और जब इन सबसे भी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड्यंत्र रचा जाता है।
देश के लोकतंत्र को किस प्रकार नष्ट किया जा रहा है राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की दुखती रग पर हाथ रख दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बताया गया कि मोदी सरकार के निकट सहयोगी अदानी के घोटाले बाजी और अडानी मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाना। उन्होंने 2 सवाल पूछे थे क्या अडानी की चल रही कंपनियों में 20000 करोड़ या तीन मिलियन डॉलर है अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में पैसा कहां से आया किसका काला धन है। यह किसकी सेल कंपनियां हैं। यह कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है कोई क्यों नहीं जानता यह किसका पैसा है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: शादी उपहार में मिले होम थियेटर ब्लाटिंग मामले में हुआ खुलासा