मुंगेली में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत…

Chhattisgarh : मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया, स्मेल्टिंग प्लांट का साइलो गिर गया। उसके नीचे दो दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। दो लोग घायल हुए हैं। 4 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मुंगेली SP भोजराम पटेल ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि स्मेल्टिंग प्लांट में चिमनी, साइलो का हिस्सा ढह गया है और कुछ मजदूर उसके नीचे फंस गए हैं। लगभग सभी विभागों के कर्मचारी यहां मौजूद हैं। यहां 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सामान हटाने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। दो घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप