Chhattisgarh: हिन्दू संगठनों ने पखांजूर कराया बंद, सुबह से पखांजूर बाजार बंद

बेमेतरा

बेमेतरा

Share

Chhattisgarh: राज्य के बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में आज पखांजूर बंद रहा। सुबह से ही हिन्दू संगठन व बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता नगर में घूमते नजर आए। व्यापारियों ने भी बंद के आव्हान पर अपनी दुकानें सुबह से ही बंद रखी। सुबह कुछ जगहों पर खुले दुकानों को भी संगठन के लोगो ने बंद करा दिया। सभी व्यापारियों से उनकी दुकानों को बंद कराया जा रहा है। बाजार बंद रखने के लिए व्यावसायियों से अनुरोध किया गया। पखांजूर में दुकान, बाजार सब पूरी तरह से बंद है। लोगों ने स्वयं बंद का समर्थन किया है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान में बीजेपी शामिल हो रही है। शंकर सरकार भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि साजा विधानसभा में कुछ लोगों ने साहू नाम के एक व्यक्ति को घेर लिया और पत्थरों और लकड़ियों से मार डाला। उस क्षेत्र में लगातार लव जिहाद के आठ मामले हुए और साहू वहां लोगों को जागरूक कर रहा था कि लव जिहाद एक अपराध है।

रिपोर्ट-धनंजय चंद