Chhattisgarh: कोरिया में छुही मिट्टी खदान धंसने से चार लोगों की हुई मौत   

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share

Chhattisgarh: एमसीबी व कोरिया जिला के सीमा पर पड़ने वाले बंजारी डांड मौहारी पारा की लोहरिया नदी के करीब घर पर रंगाई पुताई के लिए छुही मिट्टी लेने गए ग्रामीणों में खुदाई के दौरान शाम के दरमियान अचानक मिट्टी की सतह बैठ गई। उसके नीचे 5 लोग दब गए जिसमें से एक लड़की को बचा लिया गया वहीं रेस्क्यू के पश्चात 3 महिला व एक पुरुष सहित चार लोगों को देर रात मृत अवस्था में निकाला जा सका। जिनके नाम रामसुंदर, पूजा, मानमती व मीराबाई थे।

घटनास्थल पर छुही मिट्टी खदान धंसने से लोगों के दबने की खबर मिलने पर अपने टीम के साथ सबसे पहले पहुंचे खंडगवा थाना प्रभारी विजय सिंह के अनुसार मिट्टी में आंशिक रूप से दबी एक लड़की को जहां सही सलामत निकाला जा सका। किंतु अन्य 4 को गहरे मिट्टी में दबने के कारण रेस्क्यू पश्चात मृत अवस्था में ही निकाला जा सका। जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए कोरिया जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मौके पर पहुंची संसदीय सचिव व विधायक बैकुंठपुर कोरिया का कहना रहा कि बड़ी संख्या में छुही मिट्टी खुदाई कर रहे गांव वासी इसी दरमियान मिट्टी बैठने से चार लोगों को रेस्क्यू पश्चात मृत रूप में निकाला गया जबकि एक बच्ची को सही सलामत निकाला लिया गया।

मौके पर उपस्थित तहसीलदार के अनुसार घटनास्थल वन क्षेत्र के अंदर आता है वही मृतकों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान आगे किया जाएगा।

रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चुनाव से पहले बस्तर में दल-बदल की राजनीति,क्या है पार्टियों की रणनीति?