Advertisement

Chhattisgarh: चुनाव से पहले बस्तर में दल-बदल की राजनीति,क्या है पार्टियों की रणनीति?

कार्यकर्ता

कार्यकर्ता

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बस्तर में चुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल के एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को अपने अपने पाले में करने में लगे हुए है। बस्तर जिले के बोडनपाल में आयोजित कांग्रेस की एक सभा में 21 भाजपा(BJP) कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं का स्वागत गमछा पहनाकर किया। नेताओं ने दावा किया की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष भाजपा के 21 कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा है। इसे भाजपा को जोरदार झटके के रूप में माना जा रहा था।

Advertisement

 वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कांग्रेस का दामन थामने वाले दो कार्यकर्ताओं को वापस पार्टी में शामिल कर लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया की सांसद विधायक की मौजूदगी में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें जबरन पार्टी में शामिल करवा दिया था। वही बस्तर सांसद दीपक बैज का कहना है कि एलडीएम के मीटिंग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रीति नीति और विकास से प्रभावित होकर लगभग 25 से अधिक की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता शामिल हुए जिससे बीजेपी डरी हुई है। यही वजह है कि बीजेपी डरा धमका कर वापसी करवा रही है। इससे ज्यादा फर्क नही पड़ेगा नारायणपुर विधानसभा के साथ सभी विधानसभाओं में मजबूती से काम चल रहा है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कांग्रेस कमेटी ने मोदी-अडानी रिश्ते पर किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *