Chhattisgarh: जंगल में फैली भीषण आग, वन विभाग कर रहा नजरअंदाज

चिरमिरी क्षेत्र
Chhattisgarh: एमसीबी जिला के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र जहां हर तरफ हरे भरे जंगल ही जंगल है। चिरिमिरी वन परिक्षेत्र वन मंडल कोरिया जिले के अंतर्गत आता है। चिरिमिरी का वन विभाग रेंजर के पास इतना समय नहीं है कि जंगल में जो भीषण आग लगी हुई है जहां छोटे से लेकर बड़े जीव जंतु आग की लपेट में आ कर झुलस कर खत्म हो जा रहे हैं और हरेभरे छोटे बड़े वृक्ष भी आग के लपेट में आकर जल कर खाख हो रहे है। जंगल के जो बड़े जंगली जानवर हैं आग की लपटों से बचने के लिए रह यासी क्षेत्रों में आ जाते हैं। जिससे कि आमजन मानस को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है।
पूरे चिरिमिरी जंगल में लगी आग को देखकर वन विभाग पर उंगली उठ रही है। आखिर में ऐसा क्या कारण है की सरकार ने वनों की रक्षा करने के लिए एक अलग ही विभाग बना कर रखा है जहां वनों की रक्षा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया जाते है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगल में लगी आग को बुझाने की वजह अपने घर में बैठकर आराम फरमाते हैं। लगातार खबर मिलने पर भी जंगल विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पर्यावरण को नष्ट होने दिया जा रहा है। अब देखना यही होगा कि कब तक शासन और प्रशासन की आंख खुलेगी जो ऐसे लाचार अधिकारीयो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव
ये भी पढ़े:SC का बड़ा फैसला, पीएम, विपक्ष के नेता और CJI की कमेटी करेगी निर्वाचन आयुक्त का चुनाव