छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Anti Naxal Operation : 

छत्तीसगढ़ में 'मिशन संकल्प' की बड़ी सफलता: 22 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

Share

Chhattisgarh Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया। ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार बनाने वाले अवैध कारखाने और उग्रवादियों का सामान जब्त किया गया है।

‘मिशन संकल्प’ के तहत नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार (7 मई) को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में करेगुट्टा पहाड़ियों के पास चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया था, जिसमें 24 हजार जवान शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा और छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ इकाइयों के 12 से अधिक जवान अब तक घायल हो चुके हैं। इनमें कोबरा अधिकारी सहायक कमांडेंट सागर बोराडे और कोबरा की 206वीं बटालियन का एक अन्य कमांडो भी शामिल है।

22 से ज्यादा नक्सलियों के शव मिले

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कई दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के पास नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है और हमें बड़ी सफलता मिली है। अब तक वहां 22 से ज्यादा नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। हालांकि अभी भी ऑपरेशन जारी है।

अधिकारी ने क्या कहा?

अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त बलों ने अब तक लगभग 135 आईईडी बरामद कर इन्हें निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘‘अंतिम अभियान’’ शुरू कर दिया गया है।

अधिकारियों ने आगे बताया कि ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की संख्या अभी बढ़ सकती है। क्योंकि करेगुट्टा में अभी ऑपरेशन जारी है। लगातार सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर प्रहार कर रहे हैं।

बता दें कि भारत सरकार ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के सफाए का लक्ष्य रखा है। इसी टारगेट को ध्यान में रखते हुए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला, माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को किया स्वाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *