Chhattisgarh: IPL क्रिकेट में लाखों का सट्टा लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पंकज पटेल एडिशनल एसपी बेमेतरा
Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में आईपीएल (IPL) सट्टा की भेंट चढ़ा युवक फांसी लगाकर दी जान बाजी हारने की आशंका इसके पहले एक और युवक अपनी जान दे चुके हैं। शहर में क्रिकेट आईपीएल (IPL) सट्टेबाजी के कारण कई परिवार बर्बाद की कगार पर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 2 युवाओं की आत्महत्या के मामले को आईपीएल सट्टे से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें आईपीएल सट्टे में बाजी हारने के बाद पैसा देने के दबाव के सामने बिखरे युवाओं के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। दोनों युवा गरीब परिवार से आते हैं।
आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। जिनके पास से 50 हजार रुपये नगद जप्त किये है एंव 3 लाख रुपये के ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन फायदे मामले को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उप पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया बहुत दिनों से आईपीएल में सट्टा के कारोबार होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसका तहकीकात लगातार की जा रही थी। वही मामले में बेसिक स्कूल मैदान में आईपीएल में सट्टा खिलाते तीन युवक चंद्रशेखर वर्मा कुलदीप साहू एवं रोशन भारती को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 हजार रुपये नगद जप्त किए गए हैं एंव 3 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन मोबाइल में ऑनलाइन माध्यम से किए गए है। वही आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा परिषद अधिनियम एवं जुआ एक्ट 7,8 के तहत कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट- दुर्गा प्रसाद सेन
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बेमौसम बारिश, किसानों का होगा नुकसान? जानें कृषि वैज्ञानिक की राय