खेल

चेतन शर्मा को फिर मिली अध्यक्ष पद की कुर्सी, जानें किन-किन लोगों को चयन समीति में मिली जगह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से अखिल भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति (Team India Selection Committee) की नियुक्ति का ऐलान कर दिया गया है। इसमें एक बार फिर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को चयन समिति का प्रमुख बनाया गया है. बीते कुछ दिनों पहले ही उनकी अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया था हालांकि, एक बार फिर उनकी अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है।

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए व्यापक प्रक्रिया शुरू की. सिलेक्शन कमेटी में मौजूद पांच पदों के लिए बीसीसीआई को कुल 600 आवेदन मिले थे. बोर्ड की तरफ से 18 नवंबर, 2022 को इन पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था. उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार के बाद सीएसी ने इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया।

इंटरव्यू के आधार पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने सीनियर पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए इन उम्मीदवारों की शिफारिश की. इसमें चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत को चुना गया. इसमें चेतन शर्मा को कमेटी के अध्यक्ष का बनाया गया।

Related Articles

Back to top button