रात के अंधेरे में ट्वीन टावर तकनीक की तर्ज पर महज 6 सेकंड में मिट्टी में मिला चांदनी चौक का पुल

Share

pune bridge news , maharashtra news

Share

भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी इमारतों और पुलों की तो मानों सामत ही आ गई है, इसके साथ ही इन पुलों को बनाने  वाले बिल्डर्स में भी खौफ का माहौल है। ऐसी ही खबर सामने आई है पूणे से मुंबई-पुणे रूट पर स्थित चांदनी चौक ब्रिज को विज्ञान की तकनीक से मिट्टी में मिला दिया गया। बताया जा रहा है।

इस पुल की वजह से ट्रैफिक जाम भी एक बड़ी समस्या का विषय बन गया था। अब इसकी जगह पर नया ब्रिज बनाया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू तरीके से हो सके। बताया जाता है कि इस पुल को ध्‍वस्‍त करने में 600 किलो विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल किया गया था।इन विस्‍फोटकों को पुल पर 1300 जगहों पर फिट किया गया था।

 

पुणे के कलेक्‍टर राजेश देशमुख के अनुसार, एडिफ‍स इंजीनियरिंग ने पुल को ब्‍लास्‍ट से ध्‍वस्‍त करने की प्रक्रिया को सफल बताया है। बता दें कि चांदनी चौक पुल को ध्‍वस्‍त करने की जिम्‍मेदारी एडिफिस इंजीनियरिंग को सौंपी गई थी। ब्रिज को कंट्रोल एक्‍सप्‍लोजन तकनीक के जरिये ध्‍वस्‍त किया गया। चांदनी चौक के जमींदोज होते ही मौके पर धूल का गुबार उठ गया। हर तरफ धूल ही धूल दिखाई देने लगा। किसी तरह के नुकसान की आशंका को देखते हुए मौके पर पहले ही किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. इस रूट से यातायात को भी रोक दिया गया था।