Uttarakhandराज्य

चमोली में भीषण लैंडस्लाइड! काम कर रहे मजदूरों पर गिरा पहाड़, कई मजदूर घायल

Uttarakhand Landslide : उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देशभर में लोकप्रिय है लेकिन यहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ प्राकृतिक आपदाओं का आना भी आम है. शनिवार को चमोली जिले के पास एक निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट के पास पहाड़ का हिस्सा गिर गया. पहाड़ गिरने से वहां हड़कंप मच गया. हादसे के समय कंपनी में मजदूर काम कर रहे थे, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस घटना में 8 मजदूरों के घायल होने की सूचना थी. सूचना मिलते ही आनन फानन में प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. हादसे में घायल मजदूरों के अस्पताल पहुंचाया गया है.


निर्माणाधीन डैम साइट पर हुआ हादसा

घटना जोशीमठ के पास हेलंग के टीएचडीसी के बैराज साइड की है. घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया और अफरा तफरी मच गई. चमोली जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि, चमोली जनपद के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डैम साइट हेलंग पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है. इससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे 12 लोग घायल हो गए थे.


कोई जनहानि नहीं हुई

इसबीच घटना पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने की बात कही, उन्होंने बताया कि घटना में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार को टीएचडीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिस वक्त पहाड़ गिरा उस समय करीब 300 मजदूर साईट पर काम कर रहे थे, जिसमें से 70 के करीब घटना वाली जगह पर थे. कर्मचारियों को भूस्खलन का आभास होते ही वहां अफरा तफरी मच गई और मजदूर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे.


यह भी पढ़ें : पंजाब में सहकारी सभाओं को फिर शुरू करने के लिए राज्य-स्तरीय समीक्षा मीटिंग : रोडमैप तैयार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button