Chhattisgarh: चालकों की हड़ताल से पेट्रोल की सप्लाई प्रभावित, तेल के लए लंबी कतारें

Chhattisgarh: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन के नए कानूनों के छत्तीसगढ़ में भी बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल डीजल पंपों तक नहीं पहुंच पा रहा। आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैंकर चालकों के हड़ताल पर चले जाने से पेट्रोल पंप में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति ठप्प हो गई है। कोरबा शहर के अधिकतर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए है। जिससे लोगों की भारी भीड़ पेट्रोल पंपो पर देखने को मिल रही है।
भारी वाहन चालकों के तीन दिवसीय हड़ताल का काफी बुरा प्रभाव कोरबा जिले में देखने को मिल रहा है। टैंकर चालकों के हड़ताल पर चले जाने से पेट्रोल पंपो में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति ठप्प हो गई है। पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण जिले के अधिकतर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं जिससे लोगों को पेट्रोल डीजल नहीं मिल पा रहा है।
कोरबा की तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इसी तरह की स्थिती निर्मित हो गई है। पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पाने के कारण हाहाकार मच गई है। चालकों की हड़ताल तीन दिन तक चलेगी। तीन दिन के बाद भी हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो समस्या काफी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें:Delhi News: दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट की हो रही खूब चर्चा, खास अंदाज में लोगों में फैलाई जागरूकता