आरडीए एम्स, दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर बोले… ‘हम कभी भी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते, लेकिन…’

Called off the strike
Share

Called off the strike :  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हत्या और रेप की घटना ने देश भर के डॉक्टर्स को आक्रोशित कर दिया. डॉक्टर्स सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. मेडिकल सेवाएं ठप कर दी गईं. ऐसे में कई मरीजों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. डॉक्टर्स की मांग थी कि इस घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए वहीं डॉक्टर्स की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ठोस कदम उठाए. अब आरडीए एम्स दिल्ली ने अपनी 11 दिन की हड़ताल वापस ले ली है।

‘हम अपनी मुख्य सेवा जारी रखना चाहते हैं’

आरडीए एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा, “हम डॉक्टर हैं। हम जनसेवा करते हैं और हम अपनी मुख्य सेवा जारी रखना चाहते हैं। हम कभी भी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते…लेकिन आरजी कर में हुई घटना इतनी भयानक थी और इसने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में सुरक्षा संबंधी खामियों को उजागर कर दिया इसलिए हमें हड़ताल पर जाना पड़ा।

‘यह हमारे लिए आसान नहीं था’

उन्होंने कहा… यह हमारे लिए आसान नहीं था…सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया और एक टास्क फोर्स का गठन किया…हम इसकी सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरजी कर घटना में न्याय होगा…हम जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट आएंगे…”

‘सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी’

दिल्ली में डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर एम्स द्वारा गठित समिति पर AIIMS नई दिल्ली की प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा ने कहा, रेजिडेंट डॉक्टर्स और छात्र संघ के साथ रोजाना बैठकें हो रही हैं। डीन एकेडमिक्स की अध्यक्षता में उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए 4 सदस्यीय समिति बनाई गई है और 15 सदस्यीय समिति भी बनाई गई है जो आंतरिक सहयोगात्मक सुरक्षा ऑडिट करेगी. निदेशक ने सभी डॉक्टर्स को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : पोलैंड की किस उदारता को नहीं भूल सकते भारतवासी ? जानिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप