पोलैंड की किस उदारता को नहीं भूल सकते भारतवासी ? जानिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा…

PM Modi in Poland
Share

PM Modi in Poland : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.  प्रधानमंत्री को सेरिमोनियल वेलकम किया गया। इस दौरान भारत के राष्ट्रगान की घुन बजी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वारसॉ में चांसलरी में औपचारिक स्वागत किया गया। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क भी इस दौरान मौजूद रहे। वहीं दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमारे रणनीतिक संबंध निरतंर अच्छे हो रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी पोलैंड का प्रधानमंत्री का आभार जताया.

आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण : डोनाल्ड टस्क, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पोलैंड के वारसॉ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. इसके बाद आधिकारिक बयान जारी करते हुए वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, “आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी कर रहे हैं…यह इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है…निस्संदेह यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

‘तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला’

वारसॉ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। 2022 में यूक्रेन संकट के दौरान फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने के लिए आपने जो उदारता दिखाई, उसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते हैं…”

‘हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं.”

‘अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है…”

‘आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधों को बल मिलेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधों को बल मिलेगा। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं…”

यह भी पढ़ें : CM Nitish ने निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर बाईपास का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *