Advertisement

पत्नी नवाज से रेमंड के MD गौतम सिंघानिया हुए अलग, 32 साल से साथ थे

Share
Advertisement

32 साल बाद रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने विवाह कर लिया है। सोमवार को गौतम ने इसकी घोषणा की।

Advertisement

उनका दावा था कि इस बार की दीपावली पहले से अलग होगी। नवाज और मैं यहां से अलग-अलग जा रहे हैं..।मैं उनसे दूर हूँ, जबकि हम हमारे दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए सब कुछ करते रहेंगे।

मीडिया ने बताया कि नवाज मोदी सिंघानिया को पिछले हफ्ते ठाणे में उनके पति की दीपावली पार्टी में शामिल होने से रोक दिया गया था। पिछले महीने गौतम ने नवाज को ब्रीच कैंडी हाउस में मार डाला, जिससे उनकी कॉलर बोन टूट गई।

इसके बाद नवाज मोदी को गिरगांव के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।

गौतम सिंघानिया का पूरा स्टेटमेंट…

यह दीपावली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है।

एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती की वजह बने रहकर हमने लंबा सफर तय किया। हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत पड़ाव भी आए।

हाल के दिनों में, हमारे जीवन के इर्द-गिर्द बहुत सी निराधार अफवाहें और गॉसिप फैलाई गई हैं, जिन्हें हमारे कथित शुभचिंतकों ने काफी हवा दी है।

यह मेरा विश्वास है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे…

मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम अपने दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए जो भी बेहतर होगा, वह करते रहेंगे।

कृपया इस निजी फैसले का सम्मान करें और हमें इस रिश्ते के सभी पहलुओं को सेटल करने के लिए स्पेस दें। इस वक्त मैं पूरे परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं।”

ये भी पढ़ें: Hyderabad: एक भवन में आग लगने से 6 की मौत, पास में रखे केमिकल से पांच मंजिल तक चिंगारी फैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें