जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हादसा, BSF जवानों की बस खाई में गिरी, तीन की मौत

Budgam Bus Accident
Share

Budgam Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर है. यहां बीएसएफ जवानों की एक बस हादसे का शिकार हुई है. बताया गया कि बस के खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई है, वहीं 32 जवान घायल हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बताया गया कि दूसरे चरण में चुनावी ड्यूटी के लिए इन जवानों को बस द्वारा ले जाया जा रहा था. घायल हुए जवानों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.सभी घायलों को एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया गया कि बस ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस हादसे का शिकार हुई है. बस का संतुलन बिगड़ने से वो अचानक खाई में जा गिरी. वहीं पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया. बस में फंसे जवानों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें : पंजाब ने बहुमूल्य खनिजों की खोज के प्रयासों को तेज करने का लक्ष्य रखा : चेतन सिंह जौड़ामाजरा, मंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप