ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जाएंगे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(दाएं)।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(दाएं)।

Share

G20 Summit में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनक रविवार को भगवान स्वामीनारायण के दर्शन करने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। हालांकि मंदिर प्रबंधन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया स्वागत

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जब दिल्ली पहुंचे तो एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया। बीते वर्ष अक्टूबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार भारत दौरे पर आए हैं। वह सपत्नीक भगवान स्वामी नारायण के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ेःG20 समिट के लिए भारत पहुंच रहे दुनिया के दिग्गज नेता, इन देशों के राष्ट्रपति नहीं होंगे शामिल