Advertisement

पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण का पलटवार- ‘ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा’

Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh

Share
Advertisement

WFI चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं, इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने एक बार फिर दोहराया कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह कहा, जबसे मुझपर आरोप लगे हैं, मैं पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ। हम अयोध्या से आते है जहां प्राण जाते हैं, वचन नहीं जाते। चार महीने हो गए, आरोप लगाए हुए। मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं इस पर आज भी कायम हूं। WFI चीफ ने कहा कि ये पहलवान मेडल बहाने चले गए। गंगा में मेडल डालने से कुछ नहीं होगा। ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है। अगर सबूत हैं तो पुलिस को दो। कोर्ट मुझे फांसी देगा।   

कलयुग में कुछ भी हो सकता है- बृजभूषण

बृजभूषण ने कहा, कबीर दास ने कहा था ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैं लड़ गया। उन्होंने कहा कि अगर राम को वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चे थे. इनकी कामयाबी में मेरा हाथ है। 10 दिन पहले तक मुझे अपनी कामयाबी का भगवान कहते थे। न्होंने कहा, मेरे कार्यकाल में जो टीम 18 नंबर पर थी वो टॉप 5 में आई. ओलंपिक के 7 मेडल में 5 कुश्ती में मेरे कार्यकाल में आए। अब मुझे कुछ बड़ा काम करना है, इसलिए 5 तारीख को संतों का बड़ा कार्यक्रम है. पाप करने वाला ही पापी नहीं होता, जो मौन है वो भी भागीदार होता है।

ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना जारी, समर्थन में पंजाब के किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *