Bijnor: दिनदहाड़े नामी व्यापारी की दर्दनाक मौत, शव देखकर कांप गए लोग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर(Bijnor) में एक नामी व्यापारी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार नगीना क्षेत्र के ग्राम बघाला में गुरुवार सुबह शिव मंदिर पर पूजा करने गए व्यापारी बलराज सिंह चौहान (50) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया व्यापारी को फंदे पर लटकाकर, बाद में उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग से जलाया गया। जिससे उसकी तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी की दर्दनाक हत्या के मामले के सामने आने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि व्यापारी की हत्या के बाद परिजनों की ओर से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बलराज नहतौर सीमेंट व सरिया की दुकान करता है और क्षेत्र का बड़ा व्यापारी है।
ये भी पढ़ें: Bijnor: गला रेतकर युवक को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने की फांसी की मांग