बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर, फायरिंग अभी भी जारी

Bijapur
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम ने नक्सली विरोधी अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान रविवार की सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है यह मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर चल रहीं है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बताया जा रहा है, बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मद्देड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस अधिकारी ने कहा जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और जिला बल से संबंधित कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे।
एक जवान घायल हो गया
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।
कई हथियार बरामद किए गए
यह तब हुआ जब 196 बटालियन महादेव घाट से सीआरपीएफ की एक टीम सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल की तरफ निकली थी। इस ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट के कारण एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए थे।
इससे पहले माओवादियों की तरफ से आईईडी विस्फोट में आठ जवान मारे गए थे, उसके बाद ये हादसा हुआ है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने डिमाइनिंग अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप