Bihar News: अस्पताल में हुई मौत, घर पहुंचते ही जिंदा हो गई महिला!

Bihar News Woman died in hospital, came back to life as soon as she reached home!
Woman Alive After Death:
मरकर जिंदा होने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन क्या (Bihar News) सच में आपने किसी के मर जाने के बाद जिंदा होने की खबर सुनी है? बिहार में एक (Bihar News) ऐसी ही घटना हुई है, जहां एक बुजुर्ग महिला की पहले मौत हो गई और जब उसे जन्मस्थान लाया गया तो जिंदा हो गई।
You May Also Like
बताया जा रहा है कि झारखंड के गढ़वा में रामवती देवी अपने परिजनों के साथ रहती थीं, 11 फरवरी को रामवती देवी की तबियत खराब हो गई। परिजनों उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बुजुर्ग महिला को लेकर अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद निकल पड़े।
18 घंटे बाद कैसे जिंदा हुई महिला
मृत घोषित होने के करीब 18 घंटे बाद जब रामवती देवी का शव बिहार पहुंचा तो परिजनों ने उनके शरीर में हरकत देखा। शरीर में हरकत देखते ही परिजन बेगूसराय के एक अस्पताल पहुंचे और महिला को डॉक्टर्स को दिखाया। डॉक्टरों ने बताया कि रामवती देवी जिंदा हैं।
अब डॉक्टर रामवती देवी का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि तबियत में सुधार हो रहा है। उनके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी। डॉक्टर ने यह भी कहा कि महिला भी नार्मल है। यह एक चमत्कार है। आगे क्या होगा पता नहीं लेकिन फिलहाल अभी ठीक है।
यह भी पढ़ें-http://Bharat Bandh: एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, भारत बंद का किया ऐलान
डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि उनका हार्ट ब्लॉक हुआ है और सांस रुक गई हो लेकिन गाड़ी में सफर के दौरान लगे झटके के कारण नेचुरल CPR हो गया और हार्ट चलने लगा। अब आगे क्या होगा पता नहीं लेकिन इलाज किया जा रहा है।
अब इस खबर को सुनकर कोई इसे चमत्कार कह रहा है तो कोई इस पर हैरानी जता रहा है कि आखिर ये कैसे हो सकता है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन रामवती देवी जिंदा है और वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं। यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई है ।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप