BIHAR NEWS: जनता दल यूनाइटेड का टूटना निश्चित- उपेंद्र कुशवाहा

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा।
PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता जल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जनतादल यूनाइटेड(JDU) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनतादल यूनाइटेड का टूटना निश्चिति है।
‘जदयू की नाव से चुनावी वैतरणी को पार करना मुश्किल’
उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो जेडीयू के कई नेता दूसरे दलों के संपर्क में हैं। जेडीयू लगभग समाप्ति की कगार पर है। इस पार्टी के नेताओं को पता है कि जेडीयू की नाव पर बैठकर चुनावी वैतरणी को पार नहीं किया जा सकता है।
सुशील मोदी के बयान का किया समर्थन
उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि सुशील कुमार मोदी ने जो कहा है वह सही कहा है। जदयू एक बार में टूटे या धीरे-धीरे, उसका टूटना तय है। इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है। एक सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश गलतफहमी का शिकार हो गए हैं। जब से उन्होंने राजद(RJD) का साथ लिया है, तब से उनकी पार्टी ही समाप्त हो गई है।
‘RJD के साथ नहीं है नीतीश और बिहार का भविष्य’
उपेंद्र ने कहा कि नीतीश का जनाधार उनके साथ नहीं है। ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार जो भी दावा करें, उसका कोई मतलब नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल के साथ न तो नीतीश कुमार की पार्टी का भविष्य है और न ही बिहार का भविष्य है।
नीतीश पर लगातार आ रहे बयान
आपको बता दें कि नीतीश कुमार जब से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होने गए हैं। उनको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां सुशील मोदी ने उनको बोझ बता दिया तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने उनके एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उनके स्वागत की बात कही थी। ये तो वक्त ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा। फिलहाल बिहार के मुखिया प्रदेश की राजनीति का भी केंद्र बने हुए हैं।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें:GOOD WORK: चोरी और लापता हुए 50 मोबाइल बरामद