बड़ी ख़बर

अंजू को क्यों दिया गया लाखों का फ्लैट, बिजनेसमैन ने खोला PAK का राज

राजस्थान की अंजू, जो कि अब फातिमा बन चुकी है , इस वक्त भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच हॉट टॉपिक हैं। एक ओर इंडिया में अंजू के घरवालों का गांव वालों ने जीना मुश्किल किया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में अंजू पर जमकर लोग मेहरबान हैं। तमाम तरह की बातें अंजू और नसरुल्लाह को लेकर की जा रही हैं।

अंजू और नसरुल्लाह को पाकिस्तान के बिजनेस टाइकून कहे जाने वाले मोहसिन खान अब्बासी ने बड़ा तोहफा दिया है,जिसकी वजह से वो भी इस वक्त दोनों देशों में सुर्खियां बने हुए हैं। दरअसल पाकिस्तान के स्टार ग्रुप (PSG) ऑफ कंपनीज के सीईओ अब्बासी ने अपने महबूब की मोहब्बत में पागल अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए का चेक तोहफे में दिया है।

इतना महंगा तोहफा भारत से आई अंजू को क्यो दिया है?

‘ये हमने उनकी कुर्बानी के पेशे नजर किया’ कैमरे के सामने बोलते हुए मोहसिन ने कहा कि ‘ पहली बात मैं बता दूं कि मैंने जो कुछ भी किया उसके पीछे पब्लिसिटी मकसद नहीं है। बुनियादी तौर पर हमें जब पता चला कि हिंदुस्तान से एक लड़की बहुत ही मुश्किलें झेलते हुए पाकिस्तान पहुंची है तो ये हमने उनकी कुर्बानी के पेशे नजर किया है।’

‘ये पाकिस्तान का Positive चेहरा है’

‘मैंने पाकिस्तानी भाई के किरदार को अदा किया है, पाकिस्तानी आवाम ऐसी ही चीजों को पसंद करती है। ये पाकिस्तान का Positive चेहरा है और इंटरनेशनल मीडिया को ये देखना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग कितने जबरदस्त हैं, यहां लोग प्यार करने वाले हैं। यहां लोगों के प्यार की कितनी कद्र की जाती है। हमारी ओर से बस ये जज्बा और छोटी सी कोशिश थी, मोहब्बत का पैगाम देने की और इसके पीछे कुछ नहीं है।’

ये भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: प्रेमी के साथ रोमांटिक हुई सीमा हैदर, गाल पर किया किस तो शर्मा गए सचिन, वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button