Advertisement

Turkey-Syria Earthquake: मरने वालों की संख्या रोज बढ़ रही, मौतों का आंकड़ा 28 हजार पहुंचा

Share
Advertisement

Turkey-Syria Earthquake में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हजार हो गई है। इसी बीच भारत द्वारा भेजी गई मदद के साथ और राहत व बचाव का काम तेजी से जारी है। भारत ने इस मदद और राहत के कामों में कुशलता से दुनिया को यह जताने में कामयाबी पाई है कि भारत हमेशा इस तरह की किसी भी आपदा के समय किसी भी सभ्य समाज के साथ खड़ा है।

Advertisement

तुर्की में भारतीय सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी के साथ अपने काम में जुटी हुई है। चिकित्सकों का दल भी घायलों के समुचित इलाज क लिए कमर कसे हुए है। भारतीय वायुसेना का एक और विमान ‘सी-17’ कल रात राहत सामग्री और आपातकालीन उपकरण लेकर सीरिया और तुर्की के लिए रवाना हुआ।

राहत और बचाव कार्यों के बीच इस भूकंप में एक भारतीय की भी मौत की खबर है। उत्तराखंड के रहने वाले विजय कुमार बेंगलुरु में कार्यरत थे, जो पिछले महीने ही बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए थे। तुर्की में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही उत्तराखंड का एक व्यक्ति लापता था। इसके बाद उत्तराखंड के विजय की मौत की पुष्टि हुई।

भूकंप से ये शहर हो गए बर्बाद
भूकंप के चलते तुर्की के अंटाक्या, सनलिउरफा और सीरिया का अलेप्पो शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। भारत समेत दुनिया के कई देश तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि मलबे में दबी जिंदगियों को किसी तरह बचाया जा सके। तुर्की के अंटाक्या, सनलिउरफा और सीरिया का अलेप्पो शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। भारत समेत दुनिया के कई देश तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि मलबे में दबी जिंदगियों को किसी तरह बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *