Advertisement

पीलीभीत में की गई खुराफात, कांवड़ियों को देखकर सड़क पर फेंका गया मांस, जानें फिर क्या हुआ?

Pilibhit Kawad Yatra
Share
Advertisement

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में कछला से गंगाजल भरकर कांवड़ लेकर कांवरियों का (Pilibhit Kawad Yatra) एक जत्था रविवार शाम को बीसलपुर ईदगाह चौराहे होता हुआ बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लिलहर स्थित नीलकंठ भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहा था, वह जैसे ही बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर चीनी मिल पुलिस चौकी के पास पहुंचे पर मांस फेंका गया यह देखकर कांवरिया भड़क गए और उन्होंने शोर शराबा किया जानकारी होते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को हटाकर कांवरियों को समझा-बुझाकर रवाना कर दिया।

Advertisement

पीलीभीत में की गई खुराफात

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर के लगभग 80 युवक कांवड़ (Pilibhit Kawad Yatra) लेकर अपने गांव से कछला जाकर गंगा जल भर कर कांवर लेकर नीलकंठ मंदिर लिलहर पैदल जा रहे थे, कुछ कांवड़िया ट्रैक्टर में बैठे हुए इसी दौरान जब उनका ट्रैक्टर बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर ईदगाह चौराहे से चीनी मिल की ओर जा रहा था इसी समय पैदल चल रहे कांवड़िया को देख कर सड़क पर मांस के फेंका गया जिसे देखकर कांवड़ियों ने ट्रैक्टर रोक लिया और शोर मचाना शुरू किया।

कांवड़ियों को देखकर सड़क पर फेंका गया मांस

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने मार्ग पर पड़े हुए मांस को हटवा कर उनको समझा-बुझाकर वहां से बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लिलहर स्थित नीलकंठ भगवान के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना कर दिया।बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया है कि मांस रोड पर पड़ा हुआ पाया गया है, जिसको रोड से हटवा दिया गया है और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जल चढ़ाने के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *