MP News: बारिश से नष्ट हुई फसल, किसान की हार्टअटैक से मौत

Share

उज्जैन जिले के नजरपुर क्षेत्र में तेज हवा और मावठा के कारण नष्ट हुई फसलों के कारण किसान चिंतित हैं। दरअसल, नुकसान का सर्वे करने पहुंची टीम के सामने ही किसान को हार्टअटैक आ गया और खेत पर ही उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि ग्राम नजरपुर में 29 जनवरी की रात को गिरे मावठे व तेज हवा के कारण सैकड़ों किसानों के गेंहू की फसले पूरी तरह नष्ट हो गई थी। 5 फरवरी रविवार को गांव में फसल बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर रहे थे।

जब सर्वे टीम किसान सुमेर सिंह राजपूत के खेत पर मुआवना कर रहा था उसी दौरान अपनी गेंहू की नष्ट हुई फसल को अधिकारियों को दिखाते समय किसान के सीने में तेज दर्द हुआ और लड़खड़ाकर गिर गया। सर्वे दल व अन्य ग्रामीण कुछ समझ पाते उसके पहले ही युवा किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही सारे गांव में मातम छा गया है।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि फसल खराब होने से सुमेरसिंह बहुत परेशान था। पूर्व सरपंच ने बताया कि प्राकृतिक रुप से नष्ट हुई फसलों से अन्य किसाल भी सदमें में जी रहे हैं और वह अपने खेत पर भी जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-25 जनवरी 2023: मिथुन, तुला और मकर राशि वालों को मिलेगा लाभ, जानिए आज का राशिफल