Hathras: तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, हादसे में 6 कांवड़ियों की मौके पर मौत

Hathras Accident
Share

Hathras: हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आने से 6 कांवडियों (Hathras Accident) की मृत्यु हुई। एक कांवडिया ने बताया हम ढाबे पर खाना खा रहे थे तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और 4-5 लोगों की मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।

तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा

इस समय सावन का महीना चल रहा है और गंगा घाट से कांवड़िए पवित्र (Hathras Accident) गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं। हाथरस के आगरा मार्ग बड़े चौराहे पर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

हादसे में 6 कांवड़ियों की मौके पर मौत

इस घटना में घायल हुए कांवड़िया (Hathras Accident) ने बताया कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर के लिए जा रहे थे। रास्‍ते में खाने के लिए ढाबे पर रुके थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर टक्कर मार कर भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आनन फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।