गूगल ने डूडल के जरिए दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को दी जन्मदिन की बधाई

श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार कही जाती थीं वह बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है। श्रीदेवी अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी काफी फेमस थीं। एक्ट्रेस का आज 60वां जन्मदिन है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मीनमपट्टी, मद्रास में हुआ था। एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर कई लोगों ने उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है।
सभी जानते हैं कि श्रीदेवी का नाम श्री आमिर यंगर अय्यपन था। अभिनेत्री का नाम श्रीदेवी वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रोफेशनल तौर पर रखी गई थीं। श्रीदेवी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमिल, तेलुगु, मलयालम समुद्र की फिल्मों में काम किया है। जैसा कि आज श्रीदेवी का 60वां जन्मदिन है और उनके इस जन्मदिन की मशहूर अदाकारा को गूगल डूडल ने बेहद अनोखे अंदाज में याद किया है।
गूगल के सर्च इंजन पर छपी श्रीदेवी की तस्वीर
दरअसल, एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर गूगल के सर्च इंजन पर श्रीदेवी की तस्वीर बनी हुई है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस डांस के पोज में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके चारों ओर सिनेमा की झलक दिखाई दे रही है। साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन का भी पोज देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि श्रीदेवी पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में इकलौती फीमेल सुपरस्टार थीं। एक्ट्रेस अपने अभिनय से ऐसा जादू चलाया था कि आज भी लाखों लोग उनके दीवाने हैं। वहीं, साल 2018 की 24 फरवरी को दुबई में परिवार की शादी के दौरान एक्ट्रेस की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। एक्ट्रेस के निधन ने सभी को हैरान कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Ask SRK: रजनीकांत के जबरदस्त फैन हैं शाहरुख खान, देखने जाएंगे ‘जेलर’…खुद किया कन्फर्म