Advertisement

भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

Share
Advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। कैलाश को भारत का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर माना जाता है और पुलिस कई सालों से उसकी तलाश कर रही है। कैलाश राजपूत और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के बीच कनेक्शन भी सामने आया है।

Advertisement

ड्रग को ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भेजने की कोशिश

पुलिस ने कहा कि कमल भारत में रहता था और अपने भाई की ओर से ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। उन पर मालवाहक विमान में केटामाइन नामक ड्रग को छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन भेजने की कोशिश करने का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक्सटॉर्शन कंट्रोल सेल ने इसी साल मार्च में इस मामले में बड़ी बरामदगी की थी।

कार्रवाई मामले में नौवीं गिरफ्तारी

कमल राजपूत के खिलाफ की गई कार्रवाई इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले मई में मुंबई पुलिस ने इस मामले में अली असगर शिराजी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीआईडी ​​ने कमल के खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर कमल को वसई इलाके से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने कमल राजपूत को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/other-states/manipur-cbi-will-investigate-the-murder-of-students-team-will-reach-imphal-today-under-the-leadership-of-special-director-bhatnagar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *